Menu Close

पठानकोट आक्रमण पर शाहरूख और आमिर क्यों हैं शांत ? – साध्वी प्राची

रुड़की (हरिद्वार) : विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साध्वी प्राची ने असहिष्णुता के मुद्दे पर पुरस्कार वापसी करनेवालों पर करारा तमाचा जडा है । उन्होंने प्रश्न किया है कि, पठानकोट आक्रमण के बाद ये लोग चुप क्यों हैं ? अभिनेता आमिर खान और शाहरूख खान को भी अपनी चुप्पी तोडनी चाहिए ।

साध्वीजी हरिद्वार से दिल्ली लौटते हुए रुडकी में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं । उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सच्चे पडोसी का धर्म निभा रहे हैं, किंतु पाकिस्तान अपनी हरकतों से नहीं सुधर रहा है ।

साध्वीजी ने आगे कहा, जिस तरह से पाकिस्तान भारत पर प्रहार कर रहा है, उसके बाद इससे निपटने का एकमात्र विकल्प युद्ध ही बचता है । पठानकोट आक्रमण को देखते हुए यह भी जांच की जानी चाहिए कि आतंकवादियों ने सीमा पार कैसे की ? उन्होंने कहा कि सीमा पर नियुक्त भ्रष्ट और लालची अधिकारियों की भी जांच की जानी चाहिए ।

साध्वीजी ने दावा किया कि २०१९ मे अयोध्या में राम मंदिर तैयार हो जाएगा ।

संदर्भ : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *