Menu Close

हिंदूंओंकी धार्मिक परंपराओंकी रक्षा हेतु आंदोलन के लिए क्रियाशील योगदान देने का नगर (महाराष्ट्र) के हिंदुत्वनिष्ठोंका निर्धार !

हिंदु जनजागृति समितिद्वारा नगर में ‘धर्मशास्रविरोधी आंदोलन’ के संदर्भ में बैठक

नगर (महाराष्ट्र) : शनिशिंगणापूर में शनिदेव के चबुतरेपर चढकर धर्मविरोधी कृति कर ‘प्रसिद्धी’ की अपनी इच्छा पूरी करनेवाले विपक्षी लोगोंकी ओर से आनेवाले २६ जनवरी को चबुतरेपर चढने का ‘धर्मशास्रविरोधी अभियान’ चलाया जानेवाला है !

वर्षोंसे चलती आ रही प्रथा को तोडकर हिंदूओंकी धर्मश्रद्धाओंका भंजन करनेवाली पुरोगामियोंकी इस कृति के विरोध में स्थानीय नागरिक, साथ ही श्रद्धालु हिंदू, हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंके कार्यकर्ता इनके मन में क्रोध है; इसीलिए धर्मविरोधियोंके इन प्रयासोंको विफल करने हेतु, साथ ही ‘धार्मिक प्रथाएं’ एवं ‘परंपराएं’ इनकी रक्षा हेतु क्रियाशील होने का निर्धार ६ जनवरी को खाकीदास महाराजजी के मठ में संपन्न हुई एक बैठक में हिंदुत्वनिष्ठोंने व्यक्त किया।

‘धर्मरक्षण’ हेतू संघटित हुए धर्माभिमानी हिंदू

२६ जनवरी के दिन भूमाता ब्रिगेड के कार्यकर्ताओंका शनिमंदिर के चबूतरेपर चढने का यह प्रयास पुरी तरह विफल करने हेतू श्रद्धालु एवं भक्तगण मंदिर के आसपास सुरक्षाकवच बनानेवाले हैं !

हिंदु जनजागृति समिति की ओरसे इस बैठक का आयोजन किया गया था।

बैठक में उपस्थित हिंदुत्वनिष्ठ संगठन

शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान, आर्ट ऑफ लिव्हिंग, वारकरी संप्रदाय, हिंदु राष्ट्र सेना, पुरोहित संघ, साईसेवा संघ, बजरंग दल, शिवसेना, सनातन संस्था, हिंदु जनजागृति समिति, रणरागिणी एवं मढी देवस्थान विश्‍वस्त आदि.

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *