Menu Close

हमें केवल ३ मंदिर दे दीजिए, ३९,९९७ मस्जिदें आपकी : डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मुसलमानों का किया आवाहन !

swamy

नई देहली : राम मंदिर निर्माण को लेकर हिन्दुत्वनिष्ठ तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कल एक ट्वीट किया है । मुसलमानों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि, हिन्दुआें द्वारा आपको श्रीकृष्ण की भेंट अर्थात पैकेज देते हैं । केवल तीन मंदिर हमें दे दीजिए, ३९,९९७ मस्जिदें आपके पास रख लीजिए ! उन्होंने आगे कहा कि, मैं आशा करता हूं की मुसलमान, राम मंदिर निर्माण में दुर्योधन की भूमिका में नहीं रहेंगे !

swami_1

आपको बता दें की, तीन मंदिरों में अयोध्या का राम मंदिर, काशी स्थित काशी विश्‍वनाथ मंदिर एवं मथुरा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर सम्मिलित हैं ।

आपको बता दें की, राम मंदिर निर्माण को लेकर, डॉ. स्वामी की अध्यक्षता में दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी अर्थात सेमिनार का कल समापन हुआ है ।

देहली विश्‍वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन बोलते हुए डॉ. स्वामी ने कहा था कि, कोई भी कार्य, बलपूर्वक और कानून के विरोध में जाकर नहीं किया जाएगा ! सर्वोच्च न्यायालय से राम मंदिर बनाने का निर्णय आते ही, तीन महीने में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा !

हिन्दुआें, डॉ. स्वामी द्वारा राम मंदिर के लिए की जा रही पहल और लगन प्रशंसनीय है । भाजपा नेताआें को उनसे सीखना चाहिए । परंतु हम डॉ. स्वामीजी से पूछना चाहते हैं कि, हिन्दुआें का प्रतिनिधित्व करते समय, क्या उन्होंने हिन्दुआें का मत ध्यान में लिया है ? इतिहासकारों के अनुसार, गत एक सहस्र वर्ष में कट्टरपंथियों ने सहस्रों हिन्दू मंदिर तोडकर उन पर ही उनके प्रार्थनास्थल बनाए हैं । ऐसे में डॉ. स्वामी को अपने वक्तव्य पर एक बार विचार करना चाहिए ! – संपादक, हिन्दूजागृति

संदर्भ : आईबीएन खबर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *