नगर (महाराष्ट्र) में भूमाता ब्रिगेड एवं कथित पुरोगामीयोंके शनिमंदिर के चबुतरेपर चढने के प्रयास के विरोध में जनमत प्रक्षुब्ध !
हिंदु जनजागृति समितिद्वारा जनजागृति करने हेतू सभी हिंदुत्वनिष्ठोंके बैठक का आयोजन
नगर (महाराष्ट्र) : पुरोगामिता के नामपर शनिमंदिर के चबुतरेपर चढने का प्रयास करनेवाली प्रसिद्धी की लालची महिलाओंके विरोध में जनमत का प्रक्षुब्ध होना दिखाई दे रहा है।
हिंदु जनजागृति समिति एवं समस्त हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंकी ओर से धार्मिक परंपराओंकी रक्षा करने के लिए आयोजित अभियान के अंतर्गत २६ जनवरी के दिन भूमाता ब्रिगेड की कार्यकर्ताओंको चबुतरेपर चढनेसे रोकने के लिए देवस्थान के आसपास सुरक्षाकवच बनाया जानेवाला है।
इस संदर्भ में जनजागृति करने के लिए नेवासा मार्गपर स्थित सुयोग मंगल कार्यालय में ७ जनवरी के दिन सभी हिंदुत्वनिष्ठोंके बैठक का आयोजन किया गया था।
इस अवसरपर उपस्थित हिंदुत्वनिष्ठोंने धर्मरक्षा हेतु क्रियाशील होने का निर्धार व्यक्त करते हुए आसपास के १०० गांवों में जाकर ग्रामवासियों में जागृति करने का विचार व्यक्त किया।
हिंदु जनजागृति समिति के श्री. सुनील घनवटने उपस्थित ७० से अधिक हिंदुत्वनिष्ठोंको संबोधित किया।
इस अवसरपर बजरंग दल, विश्व हिंदु परिषद, श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान इत्यादी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात