बेरूत : रूस ने अल-कायदा से जुडे सीरियाई आतंकवादी संगठन अल नुसरा फ्रंट के एक जेल परिसर पर आक्रमण किया ।
बताया जा रहा है कि, इस रूसी आक्रमण में लगभग ५७ लोग मारे गए हैं और ३० घायल हुए हैं । घायलों में से अधिकतर की स्थिती गंभीर है ।
लंदन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन’ राइट्स ने बताया कि, इदलिब प्रांत के मारत अल-नुमान में आतंकवादी संगठन अल-नुसरा फ्रंट की एक इमारत पर यह रूसी आक्रमण हुआ था । मारे गए लोगों में २१ नागरिक, २९ आतंकवादी और ७ बंदी सहभागी हैं । जहां आक्रमण हुआ उस इमारत में आतंकवादी संगठन की धार्मिक न्यायालय और कारागार भी थी ।
वहीं एएफपी की माने तो रसियन आक्रमण में मारे गए आतंकवादियों में २३ अल नुसरा फ्रंट के जिहादी आतंकी सहभागी हैं ।
बता दे कि, सीरिया में ३० सितंबर से ही रूसी युद्धक हवाई जहाज ने इस्लामिक स्टेट और ‘अन्य आतंकवादी संगठनों’ के खिलाफ हवाई आक्रमण शुरू कर दिए थे ।
स्त्रोत : रीव्होल्ट प्रेस