Menu Close

बीकानेर (राजस्थान) : हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने की मांग हेतु ज्ञापन प्रस्तुत

हिन्दू जनजागृति समिती का ‘राष्ट्रध्वज का अनादर रोकें’ अभियान !

PHOTO GYAPAN HINDU JANJAGRITI NATIONAL FLAG

बीकानेर (राजस्थान) – राष्ट्रध्वज भारत की आन, बान तथा शान है। इस बात को हम लोग भुलते जा रहे हैं की हमारे राष्ट्र ध्वज की अपनी एक आचार संहिता है जिसका पालन सभी भारतवासियों को करना चाहिए। किंतु व्यवसायिकता की अन्धी दौड में हम जाने-अनजाने में राष्ट्रध्वज का अपमान कर बैठते हैं, विशेष कर १५ अगस्त और २६ जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों के उपरान्त राष्ट्रध्वज का अनादर होते देखा है।

राष्ट्रध्वज के अनादर को कैसे रोका जाए इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति विगत १० वर्षों से जागरुकता अभियान चला रही है। इसी सन्दर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति ने आज बीकानेर के अतिरिक्त जिलाधिकारी हरिप्रसाद पिपरालिया को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में यह मांग कि गर्इ कि प्लास्टिक से निर्मित राष्ट्रध्वज की बिक्री और उनके उत्पादन को पूर्णत: बन्द किया जाए जिससे राष्ट्रध्वज के हो रहे अपमान को रोका जा सके। ज्ञापन सौपने वालों में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सावन सोनी, श्री. संजय अरोडा, पत्रकार श्री. विवेक मित्तल एवं श्री. मुनीष यादव उपस्थित थे। समिति की ओर से इस विषय पर प्रस्तुत वीडिओ भी अतिरिक्त जिलाधिकारी पिपरालिया जी को दिखाकर इसे प्रत्येक थिएटर में अनिवार्य रूप से दिखाने के विषय में अनुरोध किया गया।

समिति के श्री. आनन्द जखोटिया ने बताया कि, राष्ट्रध्वज के प्रति जागरूकता लाने के लिए विद्यालयों में व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम करके; स्थानीय केबल चालकों के सहयोग से केबल पर क्लिप दिखा कर, फ्लेक्स लगवाकर, पैम्पलेट बांटवा कर, सामाजिक वेबसाइट पर अभियान चलाना आदि कार्य समिति करती है। समिति द्वारा राजस्थान की मुख्यमंत्री, जयपुर एवं जोधपुर के जिलाधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक आदि अधिकारियों से मिलकर यह विषय अवगत करवा चुकी है। साथ ही समिति ने मुंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका प्रविष्ट कर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *