नई देहली – यहां के प्रगति मैदान में नौ जनवरी से वर्ल्ड बुक फेयर आरम्भ हुआ है । इसमें सनातन संस्था द्वारा आध्यात्मिक, राष्ट्र धर्म ,आचार धर्म और देवता विषयक अनमोल ज्ञान प्रदान करने वाले ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाईं गई है । इसका प्रतिदिन सैकडों जिज्ञासु तथा धर्माभिमानी लाभ ले रहे हैं ।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले कई जिज्ञासुआें ने कहा की, हिंदू जनजागृति समिति और सनातन संस्था के जालस्थल पर इस प्रदर्शनी के विषय में पढकर वे प्रदर्शनी ढूंढते हुए यहा आए । कुछ जिज्ञासु जो हर वर्ष प्रदर्शनी पर आते हैं, वे इस वर्ष सनातन की प्रदर्शनी कहाँ है ये ढूंढते हुए पहुंचे ।
सनातन पंचांग कुछ लोग ‘गूगल प्लेस्टोर’ से डाउनलोड करते हैं । प्रदर्शनी स्थलपर सनातन संस्था का नाम देखकर भी कुछ जिज्ञासुओं ने प्रदर्शनी को भेट दी ।