हिन्दुआें, ध्यानमें ले हर बार केवल हिन्दुआेंकी ही यात्रापर रेल प्रशासन सरचार्ज लागू करता है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
इलाहबाद (उत्तरप्रदेश) – इलाहाबाद में १४ जनवरी से माघ मेला शुरू होने जा रहा है। मेला अवधि में अतिरिक्त सुविधा देने के नाम पर रेलवे यात्रियों से मेला सरचार्ज वसूला जानेवाला है। ट्रेनों की सभी श्रेणियों में मेला सरचार्ज के शुल्क निश्चित किए गए है, जो पांच रुपये से २० रुपये तक हैं। जिन यात्रियों का पहले से ही आरक्षण है, उनसे रेल प्रशासन मेला सरचार्ज ट्रेन में वसूलेगा।
मेला सरचार्ज उन्हीं यात्रियों से लिया जाएगा जो इलाहाबाद एवं नैनी स्टेशन से यात्रा कर रहे हैं। इलाहाबाद में माघ मेला १४ जनवरी से शुरू हो रहा है, जो ७ मार्च तक चलेगा।
इस बार मेला सरचार्ज १४ जनवरी से ७ मार्च तक वसूला जाएगा। मेला अवधि के कालावधक्ष में जनरल एवं शयनयान श्रेणी में पांच रुपये, ३ टायर वातानुकूलित यान में १० रुपये, २ टायर वातानुकूलित यान में १५ रुपये और प्रथम श्रेणी वातानुकूलित यान में प्रति यात्री २० रुपये मेला सरचार्ज यात्रियों से लिया जाएगा। १३ जनवरी की रात १२ बजे के बाद से रेलवे इसे लागू कर देगा।
स्त्रोत : अमर उजाला