Menu Close

‘फॉर्चून पत्रिका’ ने अमेजॉन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भगवान ‘विष्णु’ रूप में दिखाकर किया अपमान !

हिंदुआेंने पत्रिका के संपादक अध्यक्ष को क्षमा मांगनेपर किया विवश !

क्या फॉर्चून पत्रिका ने अन्य धर्मियोंके श्रद्धास्थानोंको एेसा दिखानेका साहस किया होता ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

वाॅशिंगटन : ‘फॉर्चून’ पत्रिका ने अपने एक अंक में मुखपृष्ठ पर अमेजॉन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस को भगवान विष्णु के रूप में दिखाकर अपमान किया है। इससे हिन्दुआेंकी धार्मिक भावना आहत हुर्इ है । पत्रिका के इस कृत्य का अमेरिका स्थित हिंदुओंने विरोध किया है ।

पत्रिका के जनवरी माह के अंतरराष्ट्रीय अंक में अमेजॉन के भारत में बढते व्यापार पर ‘अमेजॉन इनवेड्स इंडिया’ शीर्षक से छपे पत्रिका के मुखपृष्ठ पर अमेजॉन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस को भगवान विष्णु के रूप में दिखाया गया है। पत्रिका का यह पृष्ठ सोशल मीडिया में आते ही हिंदुओंने इसका विरोध करना शुरु किया ।

हिन्दुआेंने फॉर्चून के संपादक अध्यक्ष एलन मरी को क्षमा मांगनेपर विवश किया । ट्वीटर पर एक जागृत हिन्दू ने उनसे प्रश्न किया कि, ‘क्या उन्होंने भगवान विष्णू के स्थान पर जिसस को दिखानेका साहस किया होता ?’ उनके इस ट्वीट का उत्तर देते हुए एलन मरी ने कहा कि ‘आपका मुद्दा सही है, जिनकी भावना को ठेस पहुंची है, मैं उसने क्षमा मांगता हूं।’ (क्षमा मांगने के लिए विवश करनेवाले हिन्दु धर्माभिमानीयोंका अभिनन्दन ! एेसे जागृत हिन्दू ही हिन्दू धर्म की शक्ती है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति)

स्त्रोत : नई दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *