-
हिंदु जनजागृती समितीकी आेर से निवेदन प्रस्तुत !
-
हिंदु जनजागृती समिती का ‘राष्ट्रध्वजका का अनादर रोंके’ अभियान !
तुळजापूर (धाराशिव, महाराष्ट्र) – यहां हिंदु जनजागृती समिती तथा अन्य राष्ट्रप्रेमी नागरिकोंकी आेरसे २६ जनवरी के दिन होनेवाला राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के विषयमें तहसीलदार श्री. काशिनाथ पाटील को निवेदन दिया गया । निवेदन देने के पश्चात तहसीलदार श्री. पाटीलने तत्परता से कार्यवाई करनेका आदेश पोलीस थाना, पाठशाला, महाविद्यालय, शिक्षाधिकारी एवं नगरपालिका को देंगे एेसा आश्वासन दिया । (राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के लिए तत्परता से आदेश देनेवाले तहसीलदार श्री. काशिनाथ पाटील का अभिनन्दन ! – संपादक) निवेदन देते समय सर्वश्री कदम, विनायक माळी, सचिन काबंळे, तानाजी धनके, बालाजी बेले, आकाश म्हेत्रे, महेश लोहार, राजेंद्र लोहार, धनजंय बगडी, सौ. पुनाताई होरडे इनके साथ ही १५ अन्य धर्माभिमानी उपस्थित थे ।