-
९ लोग घायल, शहर में धारा १४४ लागू
-
धर्मांधोद्वारा वाहन, दुकान जलाए गए !
धार (मनावर, मध्यप्रदेश) – विश्व हिन्दू परिषदद्वारा निकाले गए शौर्य यात्रा के दौरान जिहादीयोंद्वारा यात्रापर पथराव किया गया । इस कारण हिंसा भडक गर्इ । हिंसा को बढता देख वहां पर धारा १४४ लगा दी गई है।
हिंसा में धर्मांधोद्वारा वाहनों तथा दुकानों में आग लगा दी गई । गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। हिंसा भडकाने के आरोप में पुलिस ने अभी तक २४ उपद्रवियों को बन्दी बनाया है।
राज्य के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है । गृहमंत्री ने बताया कि, शौर्य यात्रा शांति पूर्ण वातावरण में निकल रही थी । उसे देख कुछ धर्मांध लोगों ने यात्रा पर पथराव करना शुरु कर दिया आैर हिंसा भडक गर्इ।
घरों से नहीं निकले लोग
धारा १४४ लगी होने की वजह से आज मनावर में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां पर चारों आेर सिर्फ पुलिस ही दिखाई दे रही है। लोग घरों में दुबके रहने को विवश हैं।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर