Menu Close

भारत पर होते रहेंगे पठानकोट जैसे आक्रमण : परवेज मुशर्रफ

parvez-musharraf_650_061115025249नई दिल्ली / इस्लामाबाद : पठानकोट आक्रमण के संदर्भ में वक्तव्य देते हुए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (निवृत्त) परवेज मुशर्रफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। मुशर्रफ ने कहा कि, अभी भारत पर पठानकोट जैसे आक्रमण होते रहेंगे।

पाकिस्तानी टीवी चैनल आज टीवी को दिये गये एक भेटवार्ता (इंटरव्यू) में मुशर्रफ ने कहा, ‘’पठानकोट मामले में भारत कुछ ज्यादा प्रतिक्रियाएं दे रहा है। इस तरह के आक्रमण भविष्य में भी होते रहेंगे।’

मुशर्रफ ने आगे कहा, ‘आतंकवाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में प्रचलित है। हम भी इसके पीडित हैं, इसलिए पठानकोट जैसे प्रकरण पर बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया देने से कुछ नहीं होगा। निश्चित तौर पर हमें इस पर नियंत्रण करना चाहिये।

दबाव न बनाए भारत – मुशर्रफ

द्विपक्षीय वार्ताओं को लेकर उन्होंने कहा कि, भारत को अपनी शर्तें थोपकर हमपर दबाव नहीं बनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि अतिवाद और आतंकवाद पाकिस्तान को भारत की ही तरह प्रभावित करता है।

स्त्रोत : झी न्यूज़

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *