Menu Close

पाकिस्तानी मिडिया का दावा – पकडा गया पठानकोट आक्रमण का सूत्रधार मसूद अजहर !

अब्दुल रऊफ समेत १२ अन्य आतंकी भी पकड़े गए !

इस्लामाबाद /नई देहली : पठानकोट में आतंकी आक्रमण का सूत्रधार और जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर को पाकिस्तान के बहावलपुर से बन्दी बनाया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार जैश के कई स्थानोंपर छापेमारी के दौरान अब तक १३ आतंकियोंको को भी पकडा गया है। समाचार के अनुसार इन १३ आतंकियों में मसूद अजहर और उसका भाई अब्दुल रऊफ भी शामिल है। पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत अमीन ने ‘जी मीडिया’ से बातचीत में मसूद के बन्दी बनाने की पुष्टि की है।

भारत की ओर से भेजे गए प्रमाण में दावा किया गया था कि, इस आक्रमण को जैश ने अंजाम दिया है । गुप्त सूत्रोंके अनुसार, अजहर बहावलपुर में ही रहता है जहां से वह जैश के आतंकियोंको प्रशिक्षण देता रहा है।

बता दें कि, मसूद अजहर वही आतंकवादी है जिसे १९९९ में अपह्रित हुए भारतीय एयरलाइन्स के विमान को छुड़ाने अफगानिस्तान के कंधार ले जाकर मुक्त किया गया था। बताया जा रहा है कि, पठानकोट के वायुदल केंद्र पर आक्रमण करने वाले आतंकियोंने पाकिस्तान के बहावलपुर में उपग्रह दूरभाष के जरिए बातचीत की थी।

स्त्रोत : झी न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *