Menu Close

बांग्लादेश माइनोरिटी वॉचके अध्यक्ष अधिवक्ता रवींद्र घोषको मुसलमान पुलिस अधीक्षककी ओरसे धमकी !

श्रावण कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११६

  • इस्लामी राष्ट्रमें अल्पसंख्यक हिन्दुओंको यातना !
  • हिन्दुओंपर होनेवाले अन्यायोंका पीछा करनेके कारण संतप्त !

अधिवक्ता रवींद्र घोष

अधिवक्ता रवींद्र घोष

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेशके बांग्लादेश माइनोरिटी वॉच हिन्दूनिष्ठ संगठनके अध्यक्ष अधिवक्ता रवींद्र घोष को लालमुनिरहाट जनपदके पुलिस अधीक्षक टी. एम्. मोजाहीपुल इस्लामने दूरध्वनिपर धमकाया साथ ही यह धमकी भी दी कि उनके कार्यक्षेत्रमें होनेवाले मानवाधिकारभंगके घटनाओंकी पूछताछ न करें । (क्या इस्लाम वहांके मुसलमानोंके साथ इस प्रकारकी भाषा बोलनेका दुस्साहस करता ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) 

१. अधिवक्ता रवींद्र घोषने लालमुनिरहाट जनपदके पातग्राम गांवमें १३ जुलाईके दिन हिन्दुओंपर हुए अत्याचार तथा आदितमारीमें किया गया अल्पवयीन हिन्दू युवतीका अपहरण, बलात्कार तथा धर्मपरिवर्तनके संदर्भमें १४ जुलाईको लालमुनिरहाट जनपदके पुलिस अधीक्षक टी.एम्. मोजाहीदुल इस्लामसे दूरध्वनिपर संपर्क किया ।

२. घोषके साथ बातचीत करते समय अकस्मात मोजाहीदुल इस्लाम संतप्त हुए एवं वे घोषके साथ तीव्र स्वरमें बातचीत करने लगे । उन्होंने बताया, ‘मैं चंदपुरमें सहायक पुलिस अधीक्षकके स्थानपर हूं । इसी अधिकारसे हिन्दुओंकी भूमि बलपूर्वक अधिकारमें लेनेके संदर्भमें तुम्हें बंदी बना सकता हूं । मेरे कार्यक्षेत्रमें होनेवाले मानवाधिकारभंगके घटनाओंके संदर्भमें पूछताछ न करें । (इस प्रकारके पुलिसकर्मी क्या कभी हिन्दुओंको न्याय दे सकते हैं ? बांग्लादेशके हिन्दुओंकी रक्षा हेतु भारतका भाजपा शासन क्या कुछ कृत्य करेगा ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) साथ ही इस प्रकार धमकाया कि यदि आपको मानवाधिकारके प्रति इतना प्यार है, तो इस्रयलमें जाकर मुसलमानोंके विरोधमें लडें ।

३. इस धमकीके संदर्भमें अधिवक्ता रवींद्र घोषने मोजाहीदुल इस्लामके विरोधमें पुलिस महासंचालकको दूरध्वनिके माध्यमसे परिवाद प्रविष्ट करनेका प्रयास किया, किंतु महासंचालककी ओरसे प्रतिसाद प्राप्त नहीं हुआ । (इससे यह स्पष्ट होता है कि बांग्लादेशकी पुलिस हिन्दुओंके साथ किस प्रकारका व्यवहार करती है । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) तत्पश्चात अधिवक्ता रवींद्र घोषने बांग्लादेश मानवाधिकार आयोगके अध्यक्ष डॉ. मिजानूर रहमानसे भी संपर्क किया; किंतु उनकी भी दूरध्वनि बंद थी ।

४. इससे पूर्व अधिवक्ता रवींद्र घोष चंदपुरमें हिन्दुओंकी भूमि बलपूर्वक अधिकारमें लेनेके संदर्भमें चित्रीकरण कर रहे थे, उस समय मोजाहीदुल इस्लामने उनके छायाचित्रकारको अवैध मार्गसे बंदी बनाया था । (हिन्दुओ, बांग्लादेशमें होनेवाला हिन्दुओंका यह दमन रोकनेके लिए भाजपा शासनपर दबाव डालें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *