जकार्ता : इंडोनेशिया के जकार्ता में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय के पास सिलसिलेवार धमाके हुए हैं। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोली-बारी हो रही है। इन धमाकों में कई लोगों के मारे जाने का अंदाज है। सरकारी सूत्रों ने अभी तक केवल इतना ही कहा है कि, यह आतंकी आक्रमण है। ‘न्यूज९ डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार अब तक छह लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
कुछ लोगों के शव मार्ग पर पडे हुए थे । सेंट्रल जकार्त स्थित संयुक्त राष्ट्र की इमारत और आस-पास के क्षेत्रो में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। आक्रमणवरों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए भारी संख्या एम्बुलेंस बुलार्इ गर्इ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक धमाका स्टारबक्स कैफे में हुआ है। यह कैफे यूएन बिल्डिंग में ही है। इसके अलावा सरीनाह मॉल में भी एक विस्फोट हुआ है। सरीनाह मॉल भी यूएन बिल्डिंग के पास ही है। आतंकियों ने एक पुलिस पोस्ट को भी धमाके से उडा दिया है।
स्त्रोत : न्यूज २४