नई देहली : कल सायंकाल, राजधानी देहली के बाराखंभा मार्ग स्थित पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स के कार्यालय में लगभग चार से पांच लोगों ने तोडफोड की । इस समय, पाकिस्तान के विरोध में नारे भी लगाए जा रहे थे । हिन्दू सेना नामक राष्ट्राभिमानी संगठन ने इस तोड़फोड़ का दायित्व लिया है । इस प्रकरण में एक हिन्दुत्वनिष्ठ को बंदी बना लिया गया है ।
हिंदू सेना के अध्यक्ष श्री. विष्णु गुप्ता ने कहा है कि, आतंकी आक्रमणों के प्रति गुस्सा जताने के लिए ऐसा किया गया है । सरकार को समझना होगा कि आतंकी आक्रमणों के विरोध में लोगों में गुस्सा है ।
श्री. गुप्ता ने आगे कहा कि, पाकिस्तान एयरलाइंस को भारत में अपने कार्यालय बंद कर लेने चाहिए । हमारे कार्यकर्ताओं ने कोई बम नहीं फोड़ा है ।
स्त्रोत : नर्इ दुनिया