इस्लामाबाद : पठानकोट में वायुसेना के स्टेशन पर हुए आक्रमण के मुख्य सूत्रधार तथा जैश-ए-मोहम्मद इस आतंकी संगठन के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को पाकिस्तान ने बंदी बनाया है ।
कल उसके संगठन के ऑनलाईन मुखपत्र में मसूद का लेख प्रकाशित किया गया है । इस में मसूद ने लिखा है की, जैश-ए-मोहम्मद के विरुद्ध की गई कार्यवाही पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा संकट है । मस्जिद, मदरसा तथा जिहाद के विरुद्ध बढाया गया कदम पाकिस्तान की एकता के विरुद्ध है।
मसूद ने आगे लिखा है कि, भारत की ओर से लगातार मुझे बंदी बनाने और मारने की मांग की जाती रही । उसके बाद यहां पर हमारे शासक गुस्से में है । शायद इसीलिए क्योंकि वो
मोदी के साथ मित्रता का हाथ बढ़ाना चाहते हैं जिसके बीच में हमने बाधा डाल दी।”
नागरिको, पाकिस्तान ने मसूद को बंदी बनाया है परंतु हम उसे दंड मिलने की अपेक्षा नहीं कर सकते । मुंबई आक्रमण के सूत्रधार लखवी को बंदी बनाया गया था परंतु कुछ वर्ष कारागार में रखने के बाद उसे मुक्त कर दिया गया । इसलिए मसूद को भारत को सौंपने की मांग की जानी चाहिए । – सम्पादक, हिन्दूजागृति
स्त्रोत : खबर इंडिया टी व्ही