नर्इ देहली – भारतीय क्रिकेट संघ के खिलाडी मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बुधवार शाम को पुलिसकर्मियोंके साथ मारपीट और अभद्रता करने के आरोप में बन्दी बनाया गया।
अमरोहा के पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के अनुसार पुलिस ने गोहत्या के एक वांछित अपराधी रिजवान को बन्दी बनाया था। मोहम्मद हसीब और उनके साथियोंने रिजवान को छुडाने के लिए पुलिस के साथ मारपीट की। इस दौरान रिजवान वहां से भाग गया।
संजीव त्यागी ने बताया कि, इस प्रकरण में चार लोगोंके विरूद्ध अपराध प्रविष्ट किया है किंतु अभी तक गिरफ्तारी केवल हसीब की हो सकी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पिछले वर्ष १८ अक्टूबर को डिडौली थाने में रिजवान के नाम गोहत्या का अपराध प्रविष्ट किया गया था ।
स्त्रोत : खबर इंडिया टीव्ही