Menu Close

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी ने शनिशिंगणापुर मंदिर में महिलाआें के प्रवेश का किया विरोध

रीतीरिवाजों के अनुसार, केवल पुरोहित ही चबूतरे पर प्रवेश करें ! – आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी

Sri_Sri_Ravi_Shankar_-_newमहाराष्ट्र स्थित नगर जिले का जगप्रसिद्ध शनिशिंगणापुर मंदिर ! इस मंदिर में शनिदेव के चबुतरे पर किसी स्त्री पुरुष को जाने का अधिकार नहीं है । केवल पुरोहित ही शनिदेव की पूजा कर सकते हैं । अन्य भक्तों को दूर से ही दर्शन लेने की अनुमति है ।

परंतु रणरागिणी भूमाता ब्रिगेड नामक कथित आधुनिकतावादी और हिन्दूद्रोही संगठन की चार सौ महिलाएं, २६ जनवरी को स्त्री-पुरुषों के लिए निशिद्ध चबुतरे पर जाने की तैयारी कर रही हैं । इसके माध्यम से, मंदिर की गत सैकडों वर्षों से चली आ रही परंपरा को वे खंडित कर देना चाहती हैं ।

इस पर हिन्दू वार्ता ने ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु पूज्य श्री श्री रविशंकर जी से बात की । इस समय उन्होंने कहा, शनिशिंगणापुर मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए बाहर से ही प्रदक्षिणा करें, किसी स्त्री-पुरुष को चबुतरे पर जाने की अनुमति न दी जाए । मंदिर केवल स्त्री का नहीं है । रीतिरिवाजों के अनुसार, केवल पुरोहित-पंडितों को ही चबुतरे पर जाने दिया जाए ।’

उन्होंने आगे यह भी कहा कि, ‘शास्त्र में नहीं लिखा है कि, मंदिरों में महिलाआें को अनुमति नहीं है । मंदिर में कोई भी अपवित्र होकर नहीं जाना चाहिए । शास्रों के अनुसार, मंदिर की परंपरा के अनुसार ही, महिलाएं शनिजी की पूजा कर सकतीं हैं ।’

श्री श्री रविशंकरजी ने आगे यह भी कहा कि, ‘हिन्दुआें की आस्था और श्रद्धा पर आघात हो रहा है । इस पर पुलिस को स्वयं बीच में पडकर प्रथा-परंपराआें की रक्षा हेतु उचित कार्यवाही करनी चाहिए !’

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *