वॉशिंगटन : अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रत्याशी पद के एक और प्रमुख दावेदार जेब बुश ने पूछा है कि क्या डोनल्ड ट्रंप भारत और इंडोनेशिया जैसे अमरीका के सहयोगी देशों के मुसलमानों का अमरिका प्रवेश पर भी रोक देना चाहते है ।
इसके उत्तर में डोनल्ड ट्रंप ने कहा , मैं इस देश की सुरक्षा चाहता हू्ं।
हमें कट्टरपंथी इस्लाम से गंभीर समस्या है। यह केवल यहां की समस्या नहीं है। यह पूरे संसार की समस्या है। हमें एक ऐसा देश बनाना है जहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से विमान टकरानेवाले और कैलिफोर्निया में गोलीबारी करनेवाले लोगों से होनेवाली समस्या न हो ।
बता दें की, डोनल्ड ट्रंप ने अमरीका में सभी मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की हैं । मुसलमान विरोधी वक्तव्य के बाद ट्रंप की लोकप्रियता भी बढ़ी है।
नागरिको, ट्रम्प के समान अपने देश की सुरक्षा के लिए कठोर निर्णय के पक्ष में आग्रही विचार क्या कभी भारतीय राज्यकर्ता अथवा किसी पार्टी के नेता कर सकते हैं ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति
स्त्रोत : अमर उजाला