Menu Close

महाराष्ट्र के शिराला-सांगली में तहसीलदार, गटशिक्षा अधिकारी तथा विद्यालयोंको हिन्दु जनजागृति समितिद्वारा निवेदन प्रस्तुत

हिन्दु जनजागृति समितिद्वारा ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !

गटशिक्षाधिकारी श्री. मंद्रुपकर (बार्इं ओर से दूसरे) को निवेदन देते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

शिराला-सांगली (महाराष्ट्र) : गणतंत्र-दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रध्वज का उचित सम्मान करने हेतु तहसीलदार श्री. विजय पाटिल, गटशिक्षा अधिकारी श्री. एस. एन. मंद्रूपकर तथा ५ विद्यालयोंको निवेदन दिया गया।

इस अवसर पर श्री. विजय पाटिल ने कहा कि, वे समिति के अभियान में पूरा सहयोग देंगे। पुलिस थाने तथा शिक्षाधिकारी को परिपत्रक भेजेंगे। उन्होंने प्रबोधन हेतु दर्शाने के लिए दृक्श्राव्यचक्रिका की मांग की।

श्री. मंद्रुपकरद्वारा सभी प्रधान अध्यापकोंकी बैठक में विषय प्रस्तुत करने की अनुमति दी गई।

इस अवसर पर श्री शिवप्रतिष्ठान के श्री. निखिल घोघावकर, धर्माभिमानी श्री. अशोक मस्कर, श्री. ऋषिकेश पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजाराम मोरे तथा श्री. संतोष कुंभार उपस्थित थे।
……………
यहां देखियें – हिंदु जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
…………………………………………………………………..

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *