रामनाथी (गोवा) – श्रीगणपती जी के उपासक तमिलनाडू स्थित तंजावूर के संत प.पू. रामभाऊ स्वामी जी का १३ जनवरी को सनातन संस्था के गोवा स्थित आश्रम में आगमन हुआ । उनके साथ उनके पुत्र और शिष्य श्री. गणेश गोस्वामीजी भी हैैं । प.पू. रामभाऊ स्वामी जी, समर्थ रामदास स्वामीजी की परंपरा के महान योगी हैं ।
कल १५ जनवरी अर्थात मकर संक्राति के शुभ अवसर पर साधकों की रक्षा तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए संस्था के आश्रम में उच्छिष्ट गणपती यज्ञ भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ ।
बता दें कि, सभी के कल्याण हेतु, साधकों की रक्षा होने तथा संसार में शांति व्याप्त होने हेतु प.पू. रामभाऊ स्वामीजी यज्ञ करते हैं, तथा यज्ञ की अग्नि में प्रवेश करते हैं ।
कल हुए इस यज्ञ के यजमान, सनातन संस्था के संत दंपति पूज्य डॉ. मुकुल गाडगीळ तथा पूज्य श्रीमती अंजली गाडगीळ जी थे । उन्होंने विधीवत गोपूजन, गजराज पूजन तथा धर्मध्वजपूजन किया । उसके पश्चात भावपूर्ण यज्ञवेदीपूजन हुआ । यज्ञ में सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवले जी की वंदनीय उपस्थिति थी । उनके शुभ हस्तों से यज्ञ का संकल्प किया गया ।
उसके पश्चात प.पू. रामभाऊ स्वामीजी ने नारियल, फूल इत्यादि पवित्र वस्तुआें की यज्ञ में आहुति दी । यह करते हुए वे ध्यानावस्था में गए । इसके पश्चात उन्होंने यज्ञकुंड की धधकती ज्वाला में प्रवेश किया । यज्ञ से बाहर आने पर उनके वस्त्रों सहित कुछ भी जला हुआ नहीं था । उनके साधना-बल के कारण उनके देह के चारों ओर निर्मित तेजोवलय के कारण वे सुरक्षित रहते हैं ।