मेरठ (उत्तरप्रदेश) – कलर्स टेलीविजन टीवी चैनल पर बिग बॉस नामक एक रियलिटी शो दिखाया जाता है । पिछले वर्ष दिसंबर में दिखाए गए इस कार्यक्रम के एक दृष्य में, काली मंदिर के बनावटवाले मंच अर्थात सेट पर अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान को जूते पहने दिखाया गया था ।
इसके विरोध में दोनों पर हिन्दुआें की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है । उत्तरप्रदेश स्थित मेरठ न्यायालय में दोनों अभिनेताओं के विरुद्ध अभियोग अर्थात मुकदमा प्रविष्ट कराया गया है । जिसे स्वीकार कर लिया गया है । अठारह जनवरी को न्यायालय में इस प्रकरण पर सुनवाई होगी । आपको बता दें की, हिन्दू महासभा की ओर से यह अभियोग प्रविष्ट कराया गया है ।
हम हिन्दू महासभा का अभिनंदन करते हैं कि, हिन्दुआें की धार्मिक भावनाआें का अनादर करनेवालों के विरोध में कार्यवाही होने हेतु उसने तत्परता से पहल की ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
स्त्रोत : नर्इ दुनिया