लाहौर – २६/११ आतंकी आक्रमण के सूत्रधार और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने इस बार भारत को परमाणु आक्रमण की धमकी दी है। हाफिज ने कहा है कि, पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की जद में भारत, इजरायल और पश्चिमी देश हैं।
लाहौर में जमात उद दावा के मुख्यालय में शुक्रवार को एक सभा में हाफिज सईद ने लोगों से कहा कि, मोदी सरकार को खुश करने के लिए पाकिस्तान जैश के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है।
सईद ने कहा कि, मसूद को बन्दी बनाना निंदनीय है क्योंकि, नवाज सरकार केवल मोदी सरकार को खुश करने के लिए ऐसा कर रही है। बन्दी बनाने से केवल भारत सरकार पाकिस्तान पर कश्मीर को लेकर उसके रूख में बदलाव के लिए दबाव डालने के उद्देश्य से प्रोत्साहित होगी।
स्त्रोत : नर्इ दुनिया