शनिशिंगनापुर के चबूतरे पर महिलाओंके प्रवेश का प्रकरण
नेवासा (महाराष्ट्र) : शनिदेवजी के चबुतरेपर प्रवेश करने के लिए कुछ नियम हैं।
इस चबुतरेपर महिलाओंको प्रवेश न होते हुए भी ‘नास्तिकवादी’ एवं ‘भूमाता ब्रिगेड’ इनसे संबंधित महिलाओंकी ओर से उस स्थानपर जाने का प्रयास किया गया था। इसी कारण हमारे समस्त हिंदूओंकी धार्मिक भावनाओंको ठेस पहुंची है।
इसलिए उनपर कानूनी कार्रवाई हो, साथ ही भूमाता ब्रिगेडसहित कुछ अन्य पुरोगामी संगठन श्री शनिदेवजी के चबुतरपेर २६ जनवरी के दिन पुनः एक बार जाने का प्रयास करनेवाले हैं !
इससे हिंदु धर्म में होनेवाली प्रथाएं, परंपराएं इनपर हेतुपूर्वक आघात किया जानेवाला है। इस कारण लाखों शनिभक्तोंकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचकर उससे कानून एवं व्यवस्था का गंभीर प्रश्न उत्पन्न हो सकता है !
इसलिए भूमाता ब्रिगेडद्वारा यह कार्यक्रम किए जाने के पूर्व ही पुलीस प्रशासन उनपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें, ऐसी शिकायत यहां के हिंदुत्वनिष्ठोंने नेवासा पुलीस थाने के पुलीस उपनिरीक्षक श्री. शशिकांत जोशी से की।
यह शिकायत देते समय अनेक धर्माभिमानी एवं हिंदुत्वनिष्ठ बडी संख्या में उपस्थित थे।
इस शिकायत में कहा गया है कि, शनिशिंगणापूर में सभी जाति-धर्म के स्री-पुरूषोंको दूर से ही श्री शनिदेव का दर्शन कराया जाता है। इसलिए वहां केवल महिलाओंको दर्शन करनेपर ही प्रतिबंध है, ऐसा कहना उचित नहीं। शनिदेवजी के चबुतरेपर प्रवेश करने के लिए कुछ नियम है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात