दमिश्क – सीरिया में इस्लामिक स्टेट का क्रूर चेहरा एक बार फिर से सामने आया है। आतंकियों ने सरकार नियंत्रित पूर्वी प्रांत डेर अल-जूर में ३०० से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। मानवाधिकार संस्था के अनुसार आतंकियों ने ८० सीरियाई सैनिकों को भी मौत का घाट उतार दिया है, जबकि चार सौ से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया है।
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने डेर अल-जूर के समीप स्थित अल-बुगैलिया में आक्रमण किए हैं। आतंकियों ने शनिवार को सैन्य ठिकानों पर स्वयं को उडा लिया आैर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर दर्जनों निर्दोष लोगों की हत्या कर दी। सीरिया की सरकार समाचार संस्था ‘सना’ ने भी इसकी पुष्टि की है। इस आक्रमण में ८० सीरियाई सैनिकोंकी मौत हो गई है। इराकी सीमा के समीप स्थित वायुसेना के मुख्य ठिकाने के समीप भी आक्रमण का समाचार है।
इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने ४०० निर्दोष लोगों को बंधक बना लिया है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स ने रविवार को बताया कि, आतंकियों के चंगुल में फंसे लोगों में सीरियाई जवानों के परिजन भी शामिल हैं।
स्त्रोत : जागरण