शनिशिंगनापुर के चबूतरे पर महिलाओंके प्रवेश का प्रकरण
हिन्दुत्ववादियोंद्वारा जिलाधिकारी को निवेदन
ठाणे (महाराष्ट्र) : शनिशिंगनापुर में धार्मिक प्रथाको तोडनेवाले तथाकथित पुरोगामियोंपर कठोर वैधानिक कार्रवाई करें, भारतीय संस्कृति के विषय में झूठी एवं अपमानजनक जानकारी देनेवाला एवं महाराष्ट्र के संत एवं देवताओंका इकहरी भाषा में उल्लेख करनेवाला एन.सी.ई.आर्.टी. का अभ्यासक्रम त्वरित परिवर्तित करें, कश्मीर के हिन्दुओंपर होनेवाले अत्याचारोंको वंशसंहार की स्वीकृति देकर न्यायिक लवादद्वारा उसकी जांच करें एवं विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओंका स्थाई रूप से स्वतंत्र क्षेत्र में पुनर्वसन करें,आदि मांगोंके लिए ठाणे में ९ जनवरी को ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।
कथित मांगोंका निवेदन १२ जनवरी को ठाणे जिलाधिकारी डॉ. श्रीमती अश्विनी जोशी को दिया गया। श्रीमती जोशी ने कहा कि, सभी मांगों पर कार्रवाई हेतु यह निवेदन शासन के संबंधित विभागों में भेजा जाएगा।
इस अवसर पर सारा फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती सारंगी महाजन, हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती सुप्रिया गायकवाड एवं श्रीमती सविता लेले उपस्थित थीं।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात