भोपाल – मध्य प्रदेश में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जमीयत उलेमा के उपाध्यक्ष मुफ्ती अब्दुर्रज्जाक ने एक भडकाऊ वक्तव्य दिया है । उन्होंने कहा, ‘मैने पहले भी मुसलमानों से कहा है और एक बार फिर कहता हूं कि, यदि उनके घर की तरह कोई आंख उठाए, चोरी करे, आतंकवाद आए तो इतना कि सामने वाला मर जाए ।’
मुफ्ती अब्दुर्रज्जाक ने कहा कि, जिस दिन मुसलमान बदल गया वह छठी का दूध याद दिला देगा ।
मुसलमानों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि, अपनी जान-माल की चिंता ना करें । मर जाएं या मार डालें । किंतु कोई आपको नुकसान ना पहुंचा पाए । उन्होंने यह भी कहा कि, मुसलमान किसी की क्रूरता को ना सहें ।
बता दे कि, मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर कस्बे में दो सांप्रदाय के बीच हिंसा हुई, वाहनों और दुकानों में आग लगा दी गई । मंगलवार शाम लगभग ५ बजे बढती हिंसा को देख वहां पर धारा १४४ लगा दी गई है ।
संदर्भ : आज तक