नंदुरबार में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ संपन्न !
नंदुरबार (महाराष्ट्र) : ‘धार्मिक प्रथा तोडने की इच्छा रखनेवाली भूमाता ब्रिगेड की महिलाओंको नगर जिले में प्रतिबंधित करना’, ‘एन.सी.ई.आर.टी. के अभ्यासक्रम का आपत्तिजनक भाग हटाना’, ‘मालदा के दंगाईयोंपर कार्रवाई करना’ एवं ‘कश्मीरी हिन्दुओंका पुनर्वसन’ आदि मांगों के लिए १७ जनवरी को ‘राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन’ किया गया तथा २६ जनवरी को शनिशिंगनापुर में श्री शनिदेव का चबूतरे पर बलपूर्वक प्रवेश की इच्छा रखनेवाली भूमाता ब्रिगेड का विरोध करने हेतु नंदुरबार की धर्मप्रेमी महिलाओंको भी भारी संख्या में सम्मिलित होने का आवाहन किया गया।
इस आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान एवं अन्य संगठनोंके हिन्दुप्रेमी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे।
आंदोलन में सम्मिलित लोगोंने तीव्र प्रदर्शन कर, घोषणाएं दी !
इस अवसर पर सनातन की श्रीमती निवेदिता जोशी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. नरेंद्र पाटिल ने भी उपस्थित हिन्दू धर्माभिमानियोंको संबोधित किया।
आंदोलन में सर्वश्री गणेश पाटिल, पंकज डाबी, विजय जोशी, जितेंद्र मराठे, रणजित राजपूत तथा श्रीमती भावना कदम, डॉ. श्रीमती नटावदकर, श्रीमती देव, श्रीमती भारती पंडित, श्रीमती छाया सोनार आदि हिन्दू धर्माभिमानियोंका भी सहभाग था।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात