Menu Close

आगरा – हिंदू जनजागृति समितिद्वारा मकरसंक्रांति पर अनाथ बच्चोंको वस्तुआेंका वितरण

4

आगरा – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १५ जनवरी २०१६ मकर संक्रांति पर आगरा की आर्यसमाज अनाथलय में ४५ अनाथ बच्चो को कापिया, पेंसिल बॉक्सेस, पेन-पेंसिल एवं तिलगुड गजक का वितरण किया गया I संक्रांति-काल साधनाके लिए पोषक होता है । अतएव इस कालमें किये जाने वाली सेवा से देवताकी कृपा होती है और जीव की साधना होती है ।

11

तिलमें सत्त्वतरंगें ग्रहण करनेकी क्षमता अधिक होती है । तिलगुडके दानोंमें घर्षण होनेसे सात्त्विकताका आदान-प्रदान होता है । यहां ज्यादातर कम आयु के हैं I बच्चो को सात्त्विक वस्तुएं शुद्ध और प्रेमभाव से भेंट दी गर्इ I इस उपक्रम में हिन्दू जनजागृति समिती, आगरा के ८ कार्यकर्ता उपस्थित थे I

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *