पेशावर – उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने प्रतिष्ठित बाचा खान विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर अंधाधुंध गोलिबारी की, जिसमें कम-से-कम २५ लोगों की मौत हो गई और करीब ५० अन्य लोग घायल हो गए। मरने वालों में अधिकतर छात्र हैं। सेना के ऑपरेशन के बाद सभी चार आतंकियों को मार गिराया गया है।
इस आक्रमण के बाद पेशावर तथा आसपास के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। क्षेत्र में सभी पाठाशालाआें को बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने इस आक्रमण की जिम्मेदारी ली है।
रिपोर्ट के अनुसार, चारसद्दा शहर में स्थित बाचा खान विश्वविद्यालय में द्वार पर तैनात दो सुरक्षारक्षकों को जख्मी करके सुबह करीब ९ बजे ४ से १० हथियारबंद आतंकवादी अंदर घुस गए। इसके बाद आतंकी वर्ग तथा हॉस्टल में घुस गए। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। यह विश्वविद्यालय पेशावर के दक्षिण पश्चिम में करीब ५० किलोमीटर दूर है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, आतंकवादियों की आयु १८ से २५ वर्ष के बीच है।
‘Allah Is Great’ नारे लगा यूनिवर्सिटी में घुसे थे आतंकी
एक विद्यार्थी ने टीवी रिपोर्टर को बताया कि वह कक्षा में था, जब उसने गोली का आवाज सुनी। उसने देखा कि तीन आतंकी ‘अल्लाह इज ग्रेट’, ‘अल्लाह इज ग्रेट’ कह रहे थे और हमारे विभाग की ओर बढ रहे थे।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स