Menu Close

पढिए इस्लामिक स्टेट के चंगुल से छुटने के बाद यजीदी महिला ने बतार्इ हुर्इ रूह कांप देनेवाली आपबीती !

 ‘बदलते रहे मालिक, करते रहे बलात्कार, नहीं देते थे खाना’

वाशिंगटन – विश्व के बर्बर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (इस्लामिक स्टेट) का एक बार फिर खौफनाक चेहरा सामने आया है। उत्तरी इराक के सिंजर शहर में इस्लामिक स्टेट ने ५ हजार से ज्यादा यजीदी महिलाओं और बच्चियों को बंधक बना लिया और फिर उसके बाद उनके साथ क्रूरता की हदें पार कर दी। इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने १२ साल की मासूम युवती पर भी बिना कोई दया दिखाए लगातार कई बार बलात्कार किया और उसे शारीरिक प्रताडऩा भी दी।

२१ साल की यजीदी लडकी परला सिंजर ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि, सुरक्षित ठिकाने पर ले जाने के नाम पर इस्लामिक स्टेट के लोग सीरिया ले गए जिसमें कई युवतीयां शामिल थी। वहां ले जाने के बाद उन्हें बुरी तरह पीटा जाता था। कई दिन तक खाना नहीं दिया जाता था। फिर उन्हें गुलाम के तौर पर बेच दिया गया।

परला ने बताया कि, मुझे सऊदी अरब के एक वृद्ध के हाथों बेच दिया गया। सऊदी अरब के जिस मालिक ने मुझे खरीदा था वह मुझसे हर दिन जबरदस्ती यौन संबंध बनाता था। खाने के लिए कम भोजन दिया जाता था और कहा जाता था कि गुलामों को पेटभर भोजन की आजादी नहीं है।

बदलते रहे मालिक

फिर मुझे एक तजाकिस्तान के व्यक्ती ने खरीद लिया। दो महीने बाद ही उसकी मौत हो गई और मेरा मालिक बदल गया। इस बार मुझे बेचा नहीं गया तो पुरस्कार के रूप में दिया गया। मेरा मालिक हर बार बलात्कार करने के बाद मेरे हाथ-पैर बांध देता था और मेरी पिटाई करता था। अत्याचार और जुल्म का यह सिलसिला चलता रहा।

परला ने यह भी कहा कि हमें कई लोगों के साथ एक लडकियों के पाठशाला में रखा गया और इस दौरान हमपर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव भी बना गया। सऊदी में एक विवाहित मालिक ने मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस्लामिक स्टेट के कब्जे में मेरे परिवार के और भी लोग हैं, किंतु मुझे नहीं पता कि वो जिंदा हैं भी या नहीं।

संदर्भ : राजस्थान पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *