नई देहली : एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपे समाचार के अनुसार, उत्तरप्रदेश में हिंदू स्वाभीमान सेना ने इस्लामिक स्टेट से लडने के लिए १५००० सैनिकों की धर्म सेना को सिद्ध किया है । संगठन का मानना है की २०२० तक इस्लामिक स्टेट, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अपने नियंत्रण में ले लेगा ।
उससे लडने के लिए ये सैनिक काम करेंगे । सभी को तलवार और बंदूक चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण लेनेवालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इनके पचास प्रशिक्षण केंद्र हैं । जिनमें कुछ गुप्त हैं । यहां सार्वजनिक रूप से पुरुषों, महिलाओं, लड़के और लडकियों को प्रशिक्षण दिया जाता है । इस संगठन में बच्चों को भी सम्मिलित किया गया है ।
गाजियाबाद जिले के डासना स्थित एक मंदिर में इस संगठन का मुख्य कार्यालय है । इसके एक नेता श्री. चेतन शर्मा ने कहा, हम बच्चों को सीधे तलवार और बंदूक नहीं देते । पहले छे महीने तक हम इन्हें मानसिक प्रशिक्षण देते हैं । हम इन्हें गीता के श्लोक सिखाते हैं । हिन्दुओं को मृत्यु से भय नहीं लगता क्योंकि वह फिर से जन्म लेता है । यहां बच्चे बहुत निडर हैं ।
८ वर्ष की एक लडकी ने बताया, हम युद्ध सीख रहे हैं क्योंकि हमारी माताएं और बहनें संकट में हैं । अपनी सुरक्षा के साथ-साथ मैं उनकी भी रक्षा करूंगी ।
९ वर्ष के एक बच्चे ने कहा, सरकारें विफल रही हैं इसलिए हम हथियार उठाने पर विवश हैं । भूतपूर्व सैनिक परमिंदर आर्य बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं । उन्होंने कहा, बच्चे इस्लामी कट्टरता का घृणास्पद चेहरा देख रहे हैं । जिहादी आतंकवाद, हिन्दुओं के लिए संकट हैं ।
संदर्भ : आईबीएन खबर