बर्लिन – आपको बता दें की, जर्मनी ने पिछले वर्ष ग्यारह लाख शरणार्थियों को अपने देश में शरण दी है । जर्मनी ने मानवता के नाम पर यह पहल तो की; परंतु जर्मनी को इस से केवल अमानवीय अत्याचारों का ही सामना करना पड रहा है । ३१ दिसंबर को जर्मनी के कई शहरों में सैकडों जर्मन महिलाआें को अत्याचारों का सामना करना पडा । कहा जा रहा है कि, अत्याचार करनेवाले लोग सीरिया, मोरक्को, अल्जेरिया, लिबीया आदि देशों के मुसलमान शरणार्थी हैं ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि, शरणार्थियों की सोच महिलाओं के प्रति बहुत ही विकृत है । इसका उदाहरण तब देखने को मिला,
जब जर्मनी के डौर्टमंड में एक शरणार्थी ने एक महिला से यह कहते हुए उसका यौन शोषण किया कि जर्मन महिलाएं केवल यौन संबंध बनाने के लिए होती हैं, ऐसा हमें बताया गया है । इस घटना का वीडियो सामने आया है । जर्मनी के एक समाचार जालस्थल के अनुसार, पीड़ित २५ वर्षीय युवती जब रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रही थी, तब एक शरणार्थी ने उसे रोका और उस पर बलात्कार किया । पुलिस में दुष्कर्म का परिवाद अर्थात तक्रार लिखवाई गई है ।
स्त्रोत : राजस्थान पत्रिका