Menu Close

लाउडस्पीकर पर ‘अजान’ राष्ट्रविरोधी हरकत, इसे बंद किया जाए – इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

तेल अवीव : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मुसलमानों की ‘अजान’ प्रथा को लेकर उनपर निशाना साधा । उन्होने ‘अजान को राष्ट्र विरोधी तथा ‘शोर मचाने‘ वाला बताया ।

बेंजामिन नेतन्याहू इजराइल के लिकुड विस्फोट में ‘नेसेट’ की मंत्रिमंडल बैठक में बोल रहे थे । नेतन्याहू ने कहा कि, ‘अजान’ देश के आंतरिक कानूनों के खिलाफ है और इसे हर हालत में बंद किया जाना चाहिए । ऐसा नियम कहीं नहीं है कि, भोंपु (लाउडस्पीकर) पर चिल्लाया जाए । उन्होने यह भी बताया कि मस्जिदों के पास रहनेवाले अरब मुसलमान भी इसके आवाज से पीडित हैं ।

नेतन्याहू ने बहुविवाह प्रणाली पर प्रहार करते हुए उसे भी अवैध बताया और कहा कि, अरब ज्यादातर कानूनों का सम्मान नहीं करते जिसमे से बहुविवाह प्रथा एक है ।

संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *