नागरिको, भारत पर इस्लामिक स्टेट का संकट नहीं हैं ऐसा कहनेवाले मंत्री अब क्या कहेंगे ? जब तक भारत में देशद्रोही कट्टरपंथि रहेंगे तब तक इस्लामिक स्टेट का संकट बना रहेगा यह ध्यान में रखें । – सम्पादक, हिन्दूजागृति
नई देहली : पिछले दिनों हरिद्वार से बन्दी बनाए गए ४ संदिग्ध आतंकियों ने पूछताछ में बताया है कि, इराक और सीरिया में बैठे इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने उन्हें देहली के साथ ही हरिद्वार में चल रहे अर्धकुंभ को लक्ष्य करने का आदेश दिया था । इस बीच, बांग्लादेश के हिजबुल तहरीर के एक कॉल को इंटरसेप्ट किया गया । इससे पता चला कि, आतंकी २३ जनवरी को उत्तर भारत में आक्रमण करने की तयारी में हैं। नोएडा में रहनेवाले आईटीबीपी के आईजी आनंद स्वरूप की सफारी गाडी चोरी होने के बाद इंटेलिजेंस एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं ।
सीरिया से वॉट्सऐप के माध्यम से मिल रहे थे आदेश
-
देहली पुलिस ने जिन ४ संदिग्ध आतंकियों हरिद्वार से बंदि बनाया है, उनकी उम्र १९ से २३ साल के बीच है ।
- ये आतंकि सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट संचालकों से वीओआईपी, वॉट्सऐप और फेसबुक के माध्यम से संपर्क में थे ।
- एक संदिग्ध अखलाक, रुडकी के पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र है ।
- बाकी तीन लोगों के नाम मोहम्मद ओसामा, अजीज और मेहराज हैं। मोहम्मद ओसामा और अजीज रुडकी में बीए के छात्र हैं। मेहराज आयुर्वेद की पढाई कर रहा था ।
- चारों को इस्लामिक स्टेट ने २६ जनवरी या उससे पहले देहली-एनसीआर में सिटीवॉक, साकेत, डीएलएफ, वसंतकुंज और नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस को निशाना बनाने का आदेश दिया था ।
- अर्द्धकुंभ में ८ फरवरी को विस्फोट करने का भी षड्यंत्र था ।
संदर्भ : दैनिक भास्कर