हिंदु जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
जयसिंगपूर-कोल्हापुर में निवासी नायब तहसीलदार को ज्ञापन
जयसिंगपूर-कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : यहां १८ जनवरी के दिन निवासी नायब तहसीलदार श्री. वैभव पिलारे को राष्ट्रध्वज का सम्मान रखे जाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसरपर बजरंग दल के जयसिंगपूर शहर अध्यक्ष श्री. विनय धंगेकर, भाजपा जनपद सचिव श्री. पोपट पुजारी (शिरोळ), दैनिक महान कार्य के पत्रकार श्री. सुनील क्षीरसागर, शिवसेना के श्री. सूरज भोसले एवं श्री. अरूण लाटवडे, हिंदु धर्माभिमानी श्री. संजय वैद्य, हिंदु जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था के साधक उपस्थित थे।
सिंहगड मार्ग, राजगुरूनगर एवं मंचर (जनपद पुणे) यहां पर पुलीस को ज्ञापन सौंपे गए
पुणे : गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्लॅस्टिक से बने ध्वजोंके माध्यम से होनेवाली राष्ट्रध्वज की विडंबना को रोकने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार पुलीस प्रशासन कदम उठाएं, इस मांग को लेकर हिंदु जनजागृति समिति की ओरसे पुणे के सिंहगड मार्ग पुलीस थाना, खेड पुलीस थाना एवं मंचर पुलीस थाना (जनपद पुणे) इनको ज्ञापन सौंपे गए।
सिंहगड मार्ग
१६ जनवरी के दिन सिंहगड मार्ग पुलीस थाने में श्री. राजाराम ननावरे ने इस ज्ञापन को स्वीकार किया।
उन्होंने कहा कि, रास्तेपर की जानेवाली ध्वजोंकी बिक्री कैसे बंद हों, इसके लिए हम प्रयास एवं सहयोग करेंगे।
यह ज्ञापन सौंपते समय समिति के श्री. शशांक सोनवणे, धर्माभिमानी श्री. सौरभ बाबर एवं अन्य राष्ट्रप्रेमी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजगुरू नगर (जनपद पुणे)
राजगुरू नगर के खेड पुलीस थाने के पुलीस निरक्षक श्री. संतोष गिरीगोसावी को १० जनवरी के दिन ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसरपर तिन्हेवाडी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता श्री. रामदास पाचारणे, शिवभक्ती प्रतिष्ठान के श्री. स्वप्नील ढोरे, हिंदु धर्माभिमानी श्री. लवू राक्षे, हिंदु जनजागृति समिति के सर्वश्री दिलीप मांदळे, राजेंद्र गोडबोले, विनायक नाईकरे एवं दिलीप शेटे उपस्थित थे।
मंचर (जनपद पुणे)
मंचर पुलीस थाने के पुलीस उपनिरीक्षक श्री. शंकर शिंदे को भी उपरोक्त आशय का ज्ञापन १० जनवरी को सौंपा गया।
इस अवसरपर शिवसेना के ज्येष्ठ नेता प्रा. राजाराम बाणखेले, शिवसेना के भारतिय विद्यार्थी सेना के भूतपूर्व जनपद उपप्रमुख श्री. संतोष बाणखेले, शिवसेना के भूतपूर्व मंचर शहरप्रमुख श्री. कल्पेश (अप्पा) बाणखेले, भाजपा के श्री. बाबू थोरात एवं हिंदु धर्माभिमानी श्री. वसंतशेठ बाणखेले, श्री. संदीप बाणखेले, समिति के सर्वश्री राजेंद्र महाजन, विठ्ठल वायकर, गणेश काजळे, स्वप्नील बाणखेले, दिलीप शेटे आदी उपस्थित थे।
बारामती (जनपद पुणे) में भी ज्ञापन
बारामती (जनपद पुणे) – यहांपर भी तहसीलदार के प्रतिनिधी के रूप में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसरपर समिति की श्रीमती सुधा घाटगे, श्रीमती इटनाळ, श्रीमती डफळ, श्रीमती बुरुडे एवं श्री. दिनेश नायक उपस्थित थे।
उन्होंने इस ज्ञापन के संदर्भ में आगे सूचित किया जाएगा, यह आश्वासन दिया।
कराड-सातारा में नायब तहसीलदार को निवेदन प्रस्तुत
कराड-सातारा : यहां के नायब तहसीलदार श्री. गायकवाड को निवेदन सौंपा गया।
इस अवसर पर हिंदु जनजागृती समिति के सर्वश्री संभाजी जगताप, चिंतामण पारखे, लक्ष्मण पवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. नागेश कुलकर्णी, धर्माभिमानी श्री. किशोर पवार, श्री. उत्तम पवार, सनातन संस्था की श्रीमती नीला देसाई और अन्य हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे।
……………..
यहां देखियें – हिंदु जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
………………………………………………………………………………….
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात