Menu Close

राष्ट्रध्वज की अवमानना रोकने के लिए शासनद्वारा उच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया जाएगा – शिरस्तेदार एफ्.ए. फैजी

हिंदु जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !

बेलगाव (कर्नाटक) में निवेदन प्रस्तुत

शिरस्तेदार एफ्.ए. फैजी को निवेदन देते हुए हिंदु धर्माभिमानी

बेलगाव (कर्नाटक) : गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रध्वज की अवमानना ना हो, इसलिए जिलाधिकारी कार्यालय में अध्यादेश निकालकर भेजा जाएगा, साथ ही उच्च न्यायालयने दिए हुए आदेश की जानकारी जिलाधिकारी को देकर उस संदर्भ में उचित कार्यवाही की जाएगी, ऐसा आश्‍वासन शिरस्तेदार एफ्.ए. फैजी ने हिंदु जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंको दिया।

गणतंत्र दिवस के अवसरपर विद्यालय, महाविद्यालय एवं शासकीय कार्यालयोंपर तिरंगा ध्वज फहराया जाता है; किंतु उसकी होनेवाली अवमानना को रोकने के लिए प्रयास नहीं किए जाते। साथ ही उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं होता।

इसलिए प्लॅस्टिक से बने राष्ट्रध्वजोंपर प्रतिबंध डालने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं, यह मांग हिंदु जनजागृति समिति की ओर से जिलाधिकारी, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षणाधिकारी, पुलीस आयुक्त एवं पुलीस अधीक्षक इन्हें सौंपे गए ज्ञापन में की गई।

पुलीस एवं प्रशासकीय अधिकारीयोंद्वारा आश्‍वासक वक्तव्य

इस अवसरपर उपशिक्षा अधिकारी श्री. पाटील ने कहा कि, गणतंत्र दिवसपर राष्ट्रध्वज की अवमानना न हो, इसलिए प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयोंको अध्यादेश निकालकर भेजा जाएगा।

पुलीस आयुक्त श्री. सौमेंदु मुखर्जीने कहा कि, पुलीस खाते के हमारी कार्यकक्षा में आनेवाले लगभग १ सहस्र परिवारोंको ‘राष्ट्रध्वज’ एवं ‘राष्ट्रचिह्न’ इनका गौरव बढाने के लिए आज से ही उपक्रम कार्यान्वित किया जाएगा। इसका प्रारंभ हमसे ही हो। इस संदर्भ में और भी कुछ संभव हो, तो उसे भी हम करेंगे !

पुलीस अधीक्षक श्री. रविकांत गौडा ने कहा कि, हिंदु जनजागृति समिति अच्छा काम कर रही है। मैं हमारे सभी पुलीस थानोंके अधिकारियोंको, सावधानी बरतकर ‘राष्ट्रध्वज की अवमानना’ रोकने के लिए जागृति करने के लिए कहूंगा।

उपस्थित हिंदुत्वनिष्ठ

धर्माभिमानी सर्वश्री विलास महागांवकर, सदानंद मासेकर, गोपीनाथ महागांवकर, दशरथ पालेकर, कर्तव्य महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आक्काताई सुतार एवं अन्य महिला सदस्य, हिंदु जनजागृति समिति के सर्वश्री गिरीश कुलकर्णी, सुधीर हेरेकर, सनातन संस्था की श्रीमती अर्चना लिमये, श्री. बापू सावंत आदी धर्माभिमानी ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित थे।
……………..
यहां देखियें – हिंदु जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
………………………………………………………………………………….

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *