हिंदु जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
‘राष्ट्रध्वज का सम्मान’ करने हेतु स्थापित शासकीय समिति में हिन्दू जनजागृति समिति का समावेश !
जलगांव (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ यह अभियान चलाया जाता है।
इस वर्ष, इस संदर्भ में जलगांव में ४ जनवरी को समितिद्वारा जिलाधिकारी श्रीमती रुबल अग्रवाल को निवेदन देकर जिलास्तरीय समिति में हिन्दू जनजागृति समिति को सम्मिलित करने की विनती की गई थी। उस समय उन्होंने कहा था कि, ‘हमें ऐसे स्वयंस्फूर्त हो कर कार्य करनेवाले लोगोंकी आवश्यकता है !’
इस के अनुसार जिलाधिकारीद्वारा १८ जनवरी को एक आदेश पारित कर बताया गया कि, हिन्दू जनजागृति समिति के ३ सदस्योंको जिलास्तरीय समिति एवं ६ सदस्योंको तहसील स्तर की समिति में सम्मिलित किया गया है।
इस आदेश की प्रति जिलाधिकारी कार्यालय से समिति के कार्यकर्ताओंको दी गई।
चोपडा, एरंडोल, जामनेर, भुसावल, पाचोरा तथा पारोला आदि तहसीलों में समिति के सदस्योंको सम्मिलित किया गया है। (हिन्दू जनजागृति समिति पर विश्वास जताकर समिति के सदस्योंको जिला एवं तहसीलोंके स्तर की समिति में सम्मिलित कर लेनेवाले जिलाधिकारी का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
जिलास्तर पर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य ५ जिलास्तरीय प्रशासकीय अधिकारीयोंका समावेश रहनेवाली समिति में कु. प्रतिक्षा कोरगावकर, सर्वश्री उदय बडगुजर तथा श्री. श्रेयस पिसोळकर को सम्मिलित किया गया है, जब कि प्रत्येक तहसील स्तर पर तहसीलदार तथा पुलिस निरीक्षक सदस्य का समावेश रहनेवाली समिति में तहसीलनिहाय सर्वश्री यशवंत चौधरी, विनोद शिंदे, डॉ. रवींद्र पाटिल, हिरामण वाघ, हेमराज पाटिल एवं श्रीमती रेखा जाधव को सम्मिलित किया गया है।
४ जनवरी को निवासी जिलाधिकारी श्री. राहुल मुंडके को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा प्रबोधन हेतु सिद्ध की गई दृक्श्राव्यचक्रिका दर्शाई गई थी। श्री. मुंडकेद्वारा सभी तहसीलदारोंको आदेश भेजने कहा गया था कि, २६ जनवरी के उपलक्ष्य में होनेवाले कार्यक्रमों में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस विषय के प्रस्तुती के लिए ‘१० मिनट का समय’ दिया जाना जाहिए।
१८ जनवरी को जिलाधिकारी श्रीमती रूबल अग्रवालद्वारा ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करने’ हेतु स्थापित शासकीय समिति को दिए गए आदेश की ‘प्रति’ समिति के कार्यकर्ताओंको दी गई। इस आदेश में कहा गया है कि, ‘वृत्तपत्र’ एवं ‘इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों’द्वारा राष्ट्रध्वज के उचित उपयोग के विषय में प्रसिद्धि दी जाए।
‘खराब’ एवं ‘मिट्टी लगे हुए’ राष्ट्रध्वज जमा करने एवं उनका निपटारा करने हेतु कि गई उपाययोजनाओंकी जानकारी तत्काल प्रस्तुत करें एवं शासन परिपत्रक में दिए गए निर्देशोंका अनुपालन होने की निश्चिती करें !
……………..
यहां देखियें – हिंदु जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
………………………………………………………………………………….
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात