अलजजीरा समाचार वाहिनी के अनुसार मध्य एशिया के मुसलमान बहुल देश तजाकिस्तान में पुलिस ने लगभग १३,००० पुरुषों की दाढी कटवा दी । इस से पहले पिछले वर्ष पारंपरिक इस्लामी परिधान बेचने वाले १६० से अधिक दुकानों को भी बंद करा दिया गया था । साथही तजाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायालय ने देश की एकमात्र इस्लामी पार्टी को भी प्रतिबंधित कर दिया है ।
दक्षिण-पश्चिम खतलून क्षेत्र के पुलिस प्रमुख बहरूम शरीफजोडा ने कहा, प्रशासन ने १,७०० लडकियों को सिर पर स्कार्फ बांधने की परंपरा तोडने के लिए भी राजी कर लिया है । तजाकिस्तान सरकार का कहना है कि कट्टरपंथी शक्तीयों को समाप्त करने के लिए और पडोसी राष्ट्र अफगानिस्तान की कट्टरपंथी परंपराओं के प्रभाव से देशवासियों को बचाने के लिए यह पहल की जा रही है ।
हम तजाकिस्तान सरकार का अभिनंदन करना चाहते हैं की उन्होंने मुसलमान बहुल देश होते हुए भी कट्टरपंथ को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए हैं ! क्या हिंदु बहुल भारत के राजनेता ऐसे कदम उठाने का साहस कभी दिखा सकते हैं ? – सम्पादक, हिन्दू जागृति
संदर्भ : वन इंडिया