Menu Close

जम्मू कश्मीर के विधायक शेख अब्दुल राशिद की भाजपा नेता को धमकी, कहा- लश्कर-ए-तैयबा को सौंप दूंगा !

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। राशिद ने भाजपा नेता को धमकाया और कहा कि, यदि उन्होंने अपना मुंह बंद नहीं किया तो उन्हें आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हवाले कर दिया जाएगा।

भाजपा की स्थानिय इकाई के अनुसार, पुलवामा में धरने पर बैठे राशिद और उनके समर्थकों की भाजपा समर्थकों से झडप हो गई। तभी राशिद ने कथित रूप से भाजपा के एक सदस्य को लश्कर की धमकी दी। पुलवामा में बुधवार को हुई मुठभेड के दौरान एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी।

राशिद इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। पिछले साल अक्टूबर में राज्य में गोमांस पर लगे प्रतिबन्ध के विरोध में राशिद ने गोमांस समारोह का आयोजन किया था, जिससे नाराज भाजपा के विधायकों ने जम्मू कश्मीर विधानसभा के अंदर ही उन पर हमला कर दिया था।

यदि जनता को उनके इस वक्तव्य राशिद के लश्कर-ए-तैयबा से संबंध हो सकते है, एेसा लगे तो उसमें कोर्इ अाश्चर्य नहीं होगा – सम्पादक, हिन्दूजागृति

संदर्भ : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *