पुणे : १३ जनवरी को पुणे में बंजारा समाज के हिंदू युवक सावन राठोड को कथित चोरी के आरोप में ३ कट्टरपंथियों ने पेट्रोल छिडककर जला दिया था ।
सावन ने मृत्यु के पूर्व बताया था की, हिंदू होने के कारण ही कट्टरपंथियों ने उसे जला दिया था । उसके इस बयान का चित्रीकरण भी किया गया था और वह सर्वत्र प्रसारित भी हुआ हैं । अब इस प्रकरण में सावन के पिता ने भी कहा है कि उनके बेटे सावन को हिंदू होने के कारण ही जिंदा जलाया गया था । पिता ने कहा की, ऐसा काम तो इस्लामिक स्टेट के आतंकी करते हैं ।”
सावन के एक रिश्तेदार अधिवक्ता रमेश राठौड ने चिकित्सालय में सावन के बयान का यह वीडियो बनाया था । रमेश राठौड के अनुसार, जब सावन की हालत खराब हो गई तो हमने पुलिस से उसका बयान लेने को कहा । पुलिस ने मना कर दिया । इसलिए मैंने उसका बयान मृत्युपूर्व कथन के रूप में रिकॉर्ड कर लिया । तब सावन के पिता और बाकी लोग भी उपस्थित थे । इसमें उसने चोरी की किसी बात का उल्लेख तक नहीं किया । पुलिस को सांप्रदायिक तनाव का डर है ।”
इस घटनापर पुलिस उपायुक्त तुषार दोषी ने कहा की, तीनों आरोपियों की जांच में सांप्रदायिक कारण सामने नहीं आया हैं ।
इस घटना को दस दिन होने के उपरांत भी दादरी की घटना पर शोर मचानेवाले अभी तक चुप हैं ! वहीं भाजपा-शिवसेना की सरकार पुलिस के कृती पर मौन साधे है । यह स्थिती हिंदूआें के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाती हैं ! – सम्पादक, हिन्दू जागृति
संदर्भ : पत्रिका