शनिशिंगनापुर के चबूतरे पर महिलाओंके बलपूर्वक प्रवेश का प्रकरण
‘धर्मपरंपरा की रक्षा’ के लिए महाराष्ट्र के मंत्रियोंका आश्वासन
मुंबई : कुछ महिलाएं श्रीक्षेत्र शनिशिंगणापूर के चबुतरेपर चढकर प्रवेश करनेवाली हैं !
यह परंपरा ना टूटे, इसलिए जनपद के अभिभावकमंत्री प्रा. राम शिंदे, पुलीस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी इनसे मैं स्वयं बातचीत करूंगा, ऐसा आश्वासन सार्वजनिक निर्माणमंत्री श्री. एकनाथ शिंदे ने दिया।
हिंदु जनजागृति समिति, रणरागिणी शाखा एवं सनातन संस्था इनके महिला कार्यकर्ताओंने उनसे भेंट की। तब वे बोल रहे थे।
इस अवसरपर समिति के राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट, श्रीमती सविता लेले, श्रीमती धनश्री केळशीकर एवं श्रीमती वेदिका पालन उपस्थित थे।
इस समय श्रीमती सविता लेले ने उनसे कहा कि, इन महिलाओंको रोकने के लिए हम श्री शनिमंदिर के चारों ओर सुरक्षा कवच बनानेवाले हैं। इसलिए हमे पुलीस संरक्षण मिले तथा इस प्रथा को तोडने आनेवाली नास्तिक महिलाओंको रोका जाए।
नगर जनपद के ह.भ.प. दिनकर महाराज अंचवलेजी के अमृतमहोत्सव कार्यक्रम में वारकरी संप्रदायद्वारा पारित ’शनिशिंगणापूर की प्रथा तोडने का प्रयास करनेवालोंपर कार्रवाई करें’, इस प्रस्ताव की एक प्रति भी उनको प्रस्तुत की गयी।
यह ज्ञापन गृहराज्यमंत्री डॉ. रणजित पाटील को भी दिया गया। डॉ. पाटील ने भी इस प्रकरण में ध्यान देने का आश्वासन दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात