Menu Close

सऊदी अरब के सर्वोच्च इमाम ने कहा, इस्लाम में शतरंज खेलना प्रतिबंधित है !


दुबई : सऊदी अरब के सर्वोच्च इमाम मुफ्ती शेख अब्दुल्ला अल शेख ने कहा है कि, शतरंज खेलना इस्लाम में वर्जित है । एक कार्यक्रम के समय, फतवा जारी कर उन्होंने इसे खेलना प्रतिबंधित बताया ।

इसका कारण देते हुए उन्होंने कहा कि, शतरंज को जुए में सम्मिलित किया गया है । समय और पैसे नष्ट करने के साथ यह खिलाडियों के बीच शत्रुता भी बढाता है । इससे पूर्व, इराक के सर्वोच्च शिया धर्म गुरु अयातोल्ला अली अल सिस्तानी ने भी शतरंज को प्रतिबंधित माना था ।

द गार्डियन नामक ब्रिटिश समाचारपत्र ने इस समाचार को २१ जनवरी को विस्तृत रूप से प्रकाशित किया है ।

हिंदुआे, ध्यान में रखे, अध्यात्मशास्र पर आधारित हिन्दुआें की प्रथा-परंपराआें का विरोध करनेवाले कथित धर्मनिरपेक्षतावादी और आधुनिकतावादी लोग, इन फतवों के विरोध में कभी कुछ नहीं बोलते । – सम्पादक, हिन्दू जागृति 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *