Menu Close

ट्रेन में महिला से छेडखानी करने वाले जदयू विधायक सरफराज आलम को बन्दी बनाना तय

पटना : बिहार में सत्ताधारी दल जदयू के विधायक सरफराज आलम को बंदी बनाना लगभग निश्चित हो चु्का है । इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कर दी है । उनपर ट्रेन में महिला के साथ छेडखानी करने का आरोप है ।

नीतीश कुमार ने शनिवार को बताया कि, राजधानी एक्सप्रेस में जो कुछ भी आलम का व्यवहार रहा, उसका बचाव नहीं किया जा सकता ।आलम अपराध करने के बाद बचने का प्रयास कर रहे हैं । नीतीश ने स्पष्ट किया कि, कानून को हाथ में लेने की किसी को अनुमति नहीं मिल सकती और पुलिस कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है ।

जदयू ने विधायक सरफराज आलम को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तत्काल पेश होने को कहा है । उनके खिलाफ कई जमानती धाराओं के साथ-साथ गैर जमानती धाराएं भी लगाई गई हैं ।

बता दे कि, जदयू विधायक पर रविवार को गुवाहाटी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में दिल्ली के एक दंपती के साथ नशे में धुत होकर दुव्यर्वहार करने तथा महिला यात्री से छेडखानी के आरोप लगे हैं । आरोप यह भी है कि, विधायक बिना टिकट यात्रा कर रहे थे । विधायक ने इन आरोपों को नकारा था, जबकि पुलिस जांच में सभी आरोप सत्य पाए गए हैं ।

संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *