नर्इ देहली : आतंकवादियों की खोज में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की अभियान के अंतर्गत ६ शहरों के १२ स्थानों पर छापेमारी कर ८ और संदिग्धों को पकड लिया है । पहले से बंदी बनाए गए ५ आतंकियों से पूछताछ के अवधि में हुए खुलासों के बाद इन ८ संदिग्धों को पकड गया हैं ।
बता दें कि, सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार को देश के अलग-अलग क्षेत्रों से १८ संदिग्धों का बंदी बनाया था । बंदी किए गए सभी संदिग्ध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के लिए काम कर रहे थे ।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को यह सफलता अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की मदद से मिली है । सीआईए लगातार पश्चिम एशिया में इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए संगणक (कंप्यूटर) के आईपी एड्रेस और स्मार्ट फोन पर नजर बनाए हुए है ।
बंदी बनाए गए संदिग्धों में उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से रिजवान नामक एक संदिग्ध आतंकी हैं । रिजवानके पास से ६० मोबाइल आैर ५ लाख रुपये जब्त किए गए है । उसकी इच्छा जन्नत पाने की थी, जिसके लिए वह सीरिया जाकर अमेरिकी सेना से लडने के सपने देख रहा था ।
बताया जा रहा है कि, रिजवान इस्लामिक स्टेट प्रमुख बगदादी के सीधे सम्पर्क में था । वह इस्लामिक स्टेट का क्षेत्रीय कार्यालय भी चला रहा था । ये लोग भारत में कई स्थानों पर इंडियन मुजाहिदीन के साथ मिलकर आतंक फैलाने की तयारी में थे ।
संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस