श्रावण कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६
|
ग्लासगो (संयुक्त राष्ट्र) – शहर में चल रहे कॉमनवैल्थ गेम्स (सीडब्ल्यूजी) में भारत को उस शर्मिदगी का सामना करना पड़ा। सीडब्ल्यूजी के ऑफिशियल एन्थम "लेट द गेम्स बिगिन" गाते समय भारतीय खिलाडियों ने भारतीय झंड़े को उल्टा पकड़ा हुआ था। यह घटना वीडियों में भी रिकॉर्ड हो गई।
उल्लेखनीय है कि कॉमनवैल्थ गेम्स के ऑफिशियल एन्थम को गाते समय सभी प्रतिभागी देशों के झंड़ों को सम्मान दिया जाता है। ऎसे महत्वपूर्ण समय पर देश के राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा पकड़ना भारी चूक दिखाता है।
पिछली बार नई दिल्ली में हुए कॉमनवैल्थ मुकाबले में पदक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले भारत ने इस बार अपना २१५सदस्यीय दल गेम्स में भाग लेने के लिए भेजा है। कॉमनवेल्थ खेल समारोह बुधवार शाम को शुरू हुआ जो ११ दिनों तक चलेगा।
स्त्रोत – पत्रिका