लंदन : तीन ब्रिटिश लडकियां जो पिछले वर्ष ब्रिटेन से भागकर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से शादी करने के लिए सीरिया पहुंची थी, उनमें से दो विधवा हो चुकी हैं और अब नरकीय जीवन जी रही हैं ।
इन जिहादी लडकियों का नाम शमीमा बेगम, कदीजा सुल्ताना और अमीरा अबासी है । इन तीनों ने ही जिहाद का हिस्सा बनने के लिए इस्लामिक स्टेट के जिहादियों से शादी की थी । अमीरा ने एक ऑस्ट्रेलियन जिहादी से शादी की थी, जो शादी के कुछ ही दिनों बाद मारा गया । वहीं, कदीजा का पति भी मारा गया ।
बताया जाता है कि, ये तीनों लडकियां एक ही विद्यालय की छात्र थी, जो आतंकियों द्वारा ट्रैप कर ली गयी थी । और ये पढाई लिखाई, घर छोडकर इस्लामिक स्टेट के रक्का स्थित कैम्प चली गई ।
इस मामले पर ब्रिटिश अधिकारियों का कहना है कि, ये तीनों लडकियां इस्लामिक स्टेट आतंकियों के अपराध में इस तरह से भागीदार बन चुकी हैं कि उन्हें वापस ब्रिटेन लाना संभव नहीं है ।
इन तीनों लडकियों में से एक अमीरा अबासी के पिता को पिछले साल ही आतंकवाद के आरोप में बंदी बनाया गया था ।
संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस