Menu Close

यदि नास्तिकतावादी महिलाओंको ना रोका, तो शिवसेना महिला मोर्चा की कार्यकर्ती सडक पर उतरेंगी – शिवसेना महिला मोर्चाद्वारा चेतावनी

शनिशिंगणापूर के चबूतरे पर महिलाओंके बलपूर्वक प्रवेश का प्रकरण

धर्मपरंपराओंकी रक्षा हेतु आंदोलन में सहभागी हुई शिवसेना महिला मोर्चा का अभिनंदन !

शिवसेना महिला मोर्चा की कार्यकर्ती पुलिस को ज्ञापन देती हुई

नगर (महाराष्ट्र) : २६ जनवरी को पुरो(अधो)गामी एवं नास्तिकतावादी महिलाएं शनिशिंगणापूर के श्री शनिदेव के चबुतरेपर बलपूर्वक प्रवेश कर वहां की सैंकडो वर्ष पुरानी परंपरा को तोडने का प्रयास करनेवाली हैं !

पुलिस इन नास्तिकतावादी महिलाओंको रोके, अन्यथा शिवसेना महिला मोर्चा की कार्यकर्ती सडक पर उतरेंगी, ऐसी चेतावनी शिवसेना महिला मोर्चा की श्रीमती सुषमा पाडुळे एवं श्रीमती आशा निंबाळकर इन्होंने दी।

इस संदर्भ में उन्होंने कोतवाली पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक श्री. मालकर को २२ जनवरी को एक ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर शिवसेना की विधायिका श्रीमती कांता बोठे, शिवसेना महिला मोर्चा की संगठक श्रीमती अरूणा गोयल आदि अनेक महिला कार्यकर्ती उपस्थित थीं।

इस ज्ञापन में आगे कहा गया है कि,

चबुतरे पर बलपूर्वक प्रवेश करने के नास्तिकतावादी कृत्य को हम पूर्णरूप से विरोध करनेवाले हैं !

पुलिस इन नास्तिकतावादी महिलाओंके षड्यंत्र को तोड डालें, अन्यथा इस कारण हिंदूओंकी धार्मिक भावनाओंको ठेस पहुंचकर कानून एवं व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है ! पुलिस प्रशासन संबंधित महिलाओंपर समय से पूर्व ही कार्रवाई कर उनपर जनपद में प्रवेश करने के लिए प्रतिबंधित करें। उन्हें रोका नहीं गया, तो चबुतरे पर बलपूर्वक प्रवेश करनेवाली कृति को रोकने के लिए शिवसेना ‘अपनी शैली’ में उत्तर देगी !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *