प्राहा : धुर दक्षिणपंथी समूह यूरोप के कथित इस्लामीकरण के विरुध्द ६ फरवरी को चेक गणराज्य, एस्तोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, पोलैंड, स्लोवाकिया और स्विट्जरलैंड सहित १४ यूरोपीय देशों में मार्च (रैलियां) आयोजित करने की योजना बना रहे हैं । शरणार्थी विरोधी जर्मन समूह ‘पैट्रियाटिक यूरोपीयंस अगेंस्ट द इस्लामाइजेशन ऑफ द ऑक्सीडेंट’ (पेगिडा) इन प्रदर्शनों का आयोजन कर रहा है ।
प्राहा के पास अपनी विचारधारावाले समूहों रोजतोकी के साथ हुई बैठक के बाद पेगिडा की तत्जाना फेस्टरलिंग ने कल इसकी घोषणा की । बैठक के बाद फेस्टरलिंग ने एक निवेदन में कहा, ‘यूरोप के इस्लामीकरण के विरुध्द युद्ध हमारा सामान्य उद्देश्य है ।’
संदर्भ : नवभारत टाइम्स